रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों जहां रामलीला की धूम मची हुई थी वही नाट्य संस्था द्वारा अपनी संस्कृति को दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। यहां
डा. लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थिएटर
व एवन स्टूडियो में शरद नाट्य महोत्सव आयोजित नैनीताल सरोवर नगरी में किया जा रहा है।
जिसमें अभी तक कानपुर की संस्था नाटय वस्तु ने पार्क नामक
नाटक व मुंबई से आए मेहमान कलाकारों द्वारा अपनी -अपनी प्रस्तुतियों का
मंचन किया गया जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
बता दें कि इस महोत्सव में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी
नाट्य प्रस्तुति देखने के साथ-साथ मुंबई से आए बॉलीवुड कलाकारों/अभिनेता
अतुल श्रीवास्तव से अभिनय के गुर सीखे साथ में बॉलीवुड कलाकार हेमंत
पांडे, इश्तियाक खान तथा अन्नपूर्णा शामिल रहे। यहाँ प्रयागराज से आये विनोद रस्तोगी स्मृति संस्था प्रयागराज परिमल दत्ता द्वारा लिखित
बैंड मास्टर नामक नाटक का मंचन किया गया।
बता दें कि इस प्रस्तुति में कुल 20 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अब
तत्पश्चात मुंबई से आए कलाकार सतीश त्रिवेदी व स्थानीय कलाकार मोहम्मद
जावेद हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक बड़े भाई
साहब नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक का शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेता ज्ञान
प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंच संस्था के
सचिव कमल निज्जर मलिक के साथ मंच के निर्देशक इदरीश मलिक व नैनीताल के
वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य, हरीश राणा, मंजूर हुसैन, अनिल घिल्डियाल,
पवन कुमार, जावेद हुसैन, अजय पवार, गीता परगाई, किशन लाल, मनोज शाह टोनी,
जुल्फिकार सिद्दीकी, जीविका राज, लीला राज, सुमन कीर्ति, मोहन लाल,
सुनील कुमार, फैजान, खुर्शीद हुसैन, आदिल खान, अर्चना शाह, भुवनेश्वरी,
गोपाल तथा नवीन आदि कलाकार उपस्थित थे।