कोतवाली डोईवाला
रिपोर्ट : परवेज़ अंसारी
दि0 15/10/22 को वादी श्री शीशपाल अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री पूरनचन्द अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर पर दिन मे हुयी डकैती के सम्बन्ध मे थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 371/22 धारा-395 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे 03 अभियुक्तगणो को दिनांक 18/10/22 व 01 अभियुक्त तहसीम को दिनांक 19.10.2022 को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजा गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त मे धारा 412/120बी/34 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त तहसीम की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात बरामद करने हेतु विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय से अभियुक्त तहसीम का 30 घन्टे का पुलिस कस्टडी रिमान्ड प्राप्त किया गया।
दिनांक 22.10.22 को अभियुक्त तहसीम को विवेचक द्वारा जिला कारागार देहरादून से पुलिस कस्टडी रिमान्ड मे प्राप्त कर उसके बताये अनुसार उसको लेकर उसके निवास स्थान खैल मौहल्ला काधंला जिला शामली उ0प्र0 गये। जहां अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही पर दिनांक 15.10.2022 को डोईवाला में हुई डकैती में लूटी गई ज्वैलरी, जिसमें 02 बडे हार, 02 सोने के कंगन व 03 जोडी कानों के कुन्डल व 01 टाप्स(कीमत लगभग 15 लाख रू0)बरामद कराया गया ।
दौराने पुलिस कस्टडी रिमान्ड अभियुक्त तहसीम विवेचक/प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डोईवाला मे हुयी उक्त डकैती में एक अन्य वांछित अभियुक्त रियाज अपने वकील से मिलने हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर विवेचक द्वारा वाछिंत अभियुक्त का हुलिया बताकर तत्काल थाने पर सूचना दी गयी। थाना डोईवाला से पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर नेपाली फार्म के पास तत्काल चैकिंग प्रारम्भ की गयी। दौराने चैकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति, जो बताये गये हुलिये के अनुसार था, पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर वाहन से उतरकर वापस भागने लगा। शक होने पर उक्त व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम रियाज पुत्र आमिर अहमद उम्र-58 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया, जो उपरोक्त डकैती के मुकदमें में थाना डोईवाला से वांछित है । अभियुक्त को नेपाली फार्म के पास से गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम द्वारा सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल रूपये 3,50,700/- बरामद हुए । अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे उक्त धनराशि डकैती की घटना से सम्बन्धित होना बताया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
01- मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-58 वर्ष
बरामदगी: 03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद
पीसीआर पर लिये गये अभियुक्त का नाम/पता:-
तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0
अभियुक्त तहसीम की निशानदेही पर बरामद माल का विवरण :-
- 01 बडा हार सोने का व पैंडेट हीरे का,
- 01 बडा हार सोने व सफेद धातु का व पैंडेंट हीरा जडित
- 01 बडा कंगन सोने का 04. 01 कंगन सोने का
- 03 जोडी कानों के कुन्डल 06. 01 टाप्स हीरा जडित
(अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रू0)
पर्यवेक्षक/मार्गदर्शक अधिकारी:-
01- श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
02- श्री अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी डोईवाला
पुलिस टीम:-
- प्रभारी निरीक्षक राजेश साह – कोतवाली डोईवाला
- व0उ0नि0 राकेश शाह – कोतवाली डोईवाला
- उ0नि0 गिरीश नेगी – वाचक पु0अ0ग्रा0
- उ0नि0 विकेन्द्र कुमार – डोईवाला
- उ0नि0 सुमित चौधरी – डोईवाला
- उ0नि0 दीपक धारीवाल – पुलिस लाईन
- उ0नि0 शैंकी कुमार – एस0ओ0जी0 नगर
- कानि0 देवेन्द्र – कोतवाली डोईवाला
- कानि0 प्रवीण सिधू, कानि0 भारतवीर, कानि0 रूपेश, कानि0 नीरज, कानि0 मौ0 अरशद, म0कानि0 गुलनाज: डोईवाला
- कानि0 सोनी, कानि0 ललित, कानि0 पंकज, कानि0 देवेन्द्र, कानि0 आशीष – (एसओजी)