सरकारी नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी STF ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का ही परिणाम है कि आज एसटीएफ की टीम ने चंडीगढ़ जाकर ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो पिछले 05 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। शुरुआत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 05 हजार रुपये की घोषणा की गई थी, लेकिन यह ठग इतना शातिर था कि वह पुलिस से बचने के लिए हर हथकंडा अपनाता था। जिसके कारण वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाता था। इस कारण इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया

इस बार उसकी गिरफ्तारी के लिए ठोस कार्य योजना बनाई गई और वह एसटीएफ द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया। गौरतलब है कि आरोपी अमर सिंह ग्राम कुंजा बहादुरपुर, हरिद्वार का पूर्व ग्राम प्रधान था और उसने अपने ग्राम प्रधान पद के दौरान कई लोगों को धोखा देने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था। कि वह राजकीय इंटर कॉलेज में क्लर्क के रूप में उनकी नौकरी लगवाएगा। या बीएचईएल में लगवाएगा । नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपए लेने के बाद यह व्यक्ति एक दिन अचानक हरिद्वार जिले से गायब हो गया और अपने पूरे परिवार से संपर्क भी टूट गया। जिस पर अमरसिंह के खिलाफ वर्ष 2018 में कोतवाली रुड़की में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। तब से आरोपी लगातार फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *