UKSSC पेपर लीक मामले में तीन और आरोपितों पर लगा गैंगस्टर, होगी ये कार्रवाई

Spread the love

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट है। एसटीएफ ने मामले में अब तीन और आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की धारा लगा दी है। इससे पहले एसटीएफ की ओर से हाकम सिंह, केंद्रपाल व राजेश चौहान सहित 21 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। अब 24 आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा लगाई गई है। इन सभी 24 अभियुक्तों की अब प्रॉपर्टी सीज होगी ।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली करने में सक्रिय भूमिका निभाने पर तीन अन्य आरोपित गौरव नेगी निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा ऊधमसिंहनगर, विपिन बिहारी निवासी ग्राम न्यामपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी जानकीपुर लखनऊ यूपी और संजीव कुमार चौहान निवासी गुलमोहर गार्डन राजनगर स्टेशन गाजियाबाद यूपी, मूल निवासी ग्राम ताराबाद तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी के खिलाफ गैंगस्टर लगाई है। तीनों आरोपित इस समय सुद्धोवाला जेल में बंद हैं।

एसटीएफ SSP के अनुसार UKSSSC पेपर लीक केस में पूर्व में 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब 24 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  इस प्रकार से अन्य अभियुक्तों के साथ ही अब इन तीनों अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के अंतर्गत सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्तमान में पेपर लीक मामले के चर्चित आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध रुप से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। अन्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई फिलहाल लंबित है। जिस पर तेजी औपचारिकताएं वाली कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *