देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है। इसमें देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी बनकर अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। इस परेड से एक दिन पहले मुख्य अतिथि (RO) में बदलाव हुआ है।
IMA में प्रशासन के मुताबिक अब POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान, होंगे। योगेंद्र डिमरी परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर होंगे। बताया जा रहा है कि पहले भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे बतौर अतिथि परेड में शामिल होने वाले थे। 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि व कैडेट के परिजन भी शामिल होंगे।
आईएमए एक अक्तूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है। अभी तक 64,145 जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। इसमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।