इंदौर / कतर की मेजबानी में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में इंदौर के मोहन चौहान होलकर राजाओं की पोशाक एवं पगड़ी पहन कर स्टेडियम में क्रोएशिया एवं ब्राजील के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना ना रहा एवं फुटबॉल प्रेमियों ने उन्हें घेरकर सेल्फियां लेना चालू कर दिया मोहन चौहान का कहना है कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से में दुनिया को परिचित कराना चाहता हूं इसलिए मालवा राजघराने के पोशाक एवं पगड़ी पहनकर लोगों के मन में मालवा राजघराने की यादें ताजा करना चाहता हूं मोहन चौहान होलकर पगड़ी एवं अंगरखा पहनकर
मैच देखते हैं एवं भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्लोगन लिखा पोस्टर हाथ में लिए दुनिया को संदेश देते हैं मोहन चौहान इंदौर निवासी हैं और कतर में वह ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा एवं दो बेटियां डॉक्टर मोनिका अर्पिता है वह बताते हैं कि यह पोशाक पहनकर वह अपने आप में गर्व की अनुभूति होती है दर्शकों ने भी उन्हें बहुत पसंद किया