कस्बे में एक महिला ने कमरे में संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त घर में उसका आठ वर्षीय बेटा ही मौजूद था। बेटे के रात के समय तेज आवाज में रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक को मामले का पता चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।
झबरेड़ा क्षेत्र के बिंदुखड़क निवासी महिला संगीता (26) पत्नी सोमपाल नारसन कस्बे की एक फैक्टरी में काम करती थी। वह अपने पति से अलग अपने आठ वषीय बेटे के साथ किराये के मकान में रहती थी। रविवार रात करीब एक बजे महिला ने अपने कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त उसका बेटा भी कमरे में सो रहा था।
रात को बेटे की आंख खुली तो मां को छत से लटकता देख वह जोर-जोर से रोने लगा। रोते-रोते बच्चा कमरे से बाहर आ गया। बाहर बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक की आंख खुल गई। उसने महिला के कमरे में झांककर देखा को उसे छत से लटका देख होश उड़ गए। घबराए मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आत्महत्या से पहले सेल्फी लेकर एक नंबर पर भेजी
सूचना पाकर नारसन चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
जांच के दौरान पुलिस को महिला का मोबाइल मिला है। मोबाइल खोलकर देखा तो उसमें व्हाट्सएप के एक नंबर पर महिला ने आत्महत्या करने से पहले फंदा लगाते हुए सेल्फी लेकर किसी युवक को भेजी है। इसके अलावा महिला ने एक ऑडियो भी भेजा है जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार उसी युवक को ठहरा रही है। मोबाइल में उक्त नंबर भैया के नाम से शेव किया गया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। साथ ही लोकेशन जुटाकर युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।