देहारादून:-DT न्यूज़ की खबर का असर,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की भिक्षावृत्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

Spread the love

DT न्यूज के मध्यम से हमने आपको बताया था कि कैसे देहरादून में किया जा रहा है बच्चों से क्यूआर कोड के जारीये भीख मांगवाने का काम। जब DT न्यूज़ की टीम को कुछ बच्चे इसी प्रकार मंडी चौक पर भीख मांगते दिखे तो टीम ने इसकी सूचना आंटी ह्यूमन ट्राफिककिंग टीम को दी गई इस रिपोर्ट के अनुसर बच्चों और महिलाओं से भिक्षावृत्ति करायी जा रही है, इसी के विरोध में शिकायत के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के संकेत दिए गए हैं, 20 दिसंबर 2022 में मानव तस्करी विरोधी संघ, भिक्षावृत्ति नियंत्रण संघ देहरादून द्वारा एनजीओ को साथ लेकर शिमला बाईपास चौक आईएसबीटी कारगी क्षेत्र अंतरगत भिक्षावृत्ति करते पाए गए 4 महिलाओं को भिक्षा प्रतिरोध अधिनियम के अंतरगत उद्योग पंजीकरण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा भिक्षावृत्ति करते मिले 12 बच्चों को बचाव कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया मोके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, महिला उप निरीक्षक अनीता नेगी, कॉन्स्टेबल रचना, कॉन्स्टेबल सहदेव त्यागी ,कांस्टेबल देवेंद्र व बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल ,समर्पण संस्था से मानसी, मैक्स संस्था से जहांगीर आलम, डीपीओ कार्यालय से संपूर्णा ,जिला विधिक प्राधिकरण से समीना, व चाइल्डलाइन से संगीता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *