देहारादून: ब्रहमपुरी घर मे घुसकर चोरी करने व मारपीट कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉफी मशीन बरामद.

Spread the love

पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,घर मे घुसकर चोरी करने व मारपीट कर चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 कॉफी मशीन की गई बरामद ।

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में मुखवीर द्वारा पुलिस टीम को दिनांक 26-12-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति ब्रहमपुरी शिव मन्दिर के आस-पास घूमते हुए दिखाई दे रहा है जिसने ब्रहमपुरी निरंजनपुर घर के अन्दर से कॉफी मशीन चोरी कर ली थी वह आज उसे बेचने की फिराक मे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर मुखबीर द्वारा बताये गये सन्दिग्ध व्यक्ति की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अनुज त्रिपाठी पुत्र श्री देवनारायण त्रिपाठी निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र- 23 वर्ष बताया पकडे गये व्यक्ति जामा तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद कट्टे का निरीक्षण किया तो जिसके ऊपर व सामने सफेद रंग की चादर लगी है, पीछे काले रंग की लोहे की चादर, एक बटन, दो स्टील के पाइप, गैस वाला पैनल जिसमे लाल रंग की मुट्टी लगी है बरामद मशीन के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया यह मशीन मैने दिनांक-08-12-2022 को ब्रहमपुरी निरंजनपुर घर से चोरी की है और आज मै इस मशीन को बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोंगो ने मुझे पकड लिया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । उक्त व्यक्ति द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया जिस पर उसे थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-794/2022 धारा-147/452/427/324/380/354 भादवि के बारे मे अवगत कराया गया व अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर मुकदमा उपरोक्त धारा-380/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । बरामद सामान कब्जे पुलिस लिया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
=========================

1-कॉफी मशीन-01

निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी

=========================

1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री सर्वेस पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।

पुलिस टीम –
=========================

  1. उ0नि0 श्री सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
  2. उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
  3. कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
  4. कानि0 नितिन त्यागी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
  5. कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *