पौड़ी:संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेस महासंघ ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

Spread the love

आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त सभागार पौड़ी गढ़वाल में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को मिल कर वार्ता की और ज्ञापन दिया गया और नर्सिंग भर्ती में बाहरी अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे आवेदन के बारे में अवगत कराया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवाण ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को 2900 पदों पर नर्सिंग की भर्ती वर्षवार करने के लिए और सर्वप्रथम पुरे भारत में सबसे मजबूत और कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के लिऐ सरकार का आभार व्यक्त किया गया और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का भी आभार और अभिनंदन व्यक्त किया गया और नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया, बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी द्वारा हमारे राज्य के बेरोजगारों का हक मारा जा रहा है हमारे पहाड़ से पलायन लगातार जारी है और जितनी आपदाएं हैं वह हम उत्तराखंडी झेल रहे हैं और रोजगार के लिए बाहरी राज्यों के लोग हमारे बेरोजगारों का हक मार रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय में हमारे प्रदेश के हित में और बेरोजगारों के हित में पक्ष मजबूती से रखा जाएगा और किसी भी बाहरी आवेदक को समूह ग की किसी भी भर्ती में और नर्सिंग की भर्ती में नहीं लिया जाएगा संगठन के मीडिया प्रभारी अल्का नेगी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का पौड़ी आगमन पर और नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने के लिए उनका धन्यवाद प्रेषित किया गया आज प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, अलका नेगी, हेमा नेगी, राखी,निकिता, सेलविना, संगीता पाल, पंकज नौटियाल, सुरजीत सिंह ,अंजन गैरोला, दिनेश पंवार, प्रवेश दत्त आदि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *