साइबर ठग ने खुद को लंदन का निवासी बताकर युवती से संपर्क किया। इसके बाद भारत आकर शादी करने का झांसा दिया। कुछ दिन बाद फोन किया कि वह लंदन एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। अधिकारियों को रिश्वत देने के नाम पर उसने 3.19 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। मामले में डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
युवती के अनुसार, उसने शादी के लिए एक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इसे देखकर अमित शाह नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। कुछ दिनों बाद दोनों में बातचीत होने लगी। उसने खुद को लंदन का निवासी बताया। झांसा दिया कि वह शादी करने के लिए भारत आ रहा है। गत 17 मार्च को युवती उससे दिल्ली में मिलने गई। इस बीच युवती के पास शाह का फोन आया कि वह एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। अधिकारी उसे छोड़ने के लिए 98 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शाह ने कहा कि वह उसे पैसे दे दे, बाद में लौटा देगा। इसके बाद उसने और धन की मांग की। कुछ दिनों के भीतर ही 3.19 लाख रुपये अपने खातों में जमा करा लिए।
बनेगा एक निर्धारित प्रारूप
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं को शामिल करते हुए एक विस्तृत प्रारूप तैयार किया जाएगा। इस प्रारूप के आधार प