मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक नए फीचर की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा। यानी इस फीचर की मदद से अब चैट में गायब होने वाले मैसेज को “रख” सकते हैं, लेकिन सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे गए हैं। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर शुरू करने की घोषणा की थी।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक नए ‘कीप इन चैट’ फीचर की घोषणा की है, जिसे यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं। हालांकि, यह सेंडर के पास यह तय कर सकेंगे कि अन्य लोग उनके मैसेज को सेव कर सकेंगे कि नहीं। बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है। लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा।
विज्ञापन
स्टीकर मेकर टूल
इसके अतिरिक्त, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iOS के लिए एक नया स्थिर अपडेट भी शुरू किया है, जिसमें एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन चलाने वाले यूजर्स के लिए एक नया स्टीकर मेकर टूल जोड़ा गया है।
कम्पेनियन मोड फीचर
व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर भी शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी। व्हाट्सएप ने फिलहाल इस फीचर्स को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।