एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता के हस्ताक्षर करवाकर संपत्ति अपने नाम करवा ली। इसके बाद पिता को स्टोर में बंद कर दिया। बीते दिनों बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की भांजी की शिकायत पर उनके बेटे और बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला इस मामले में जनवरी से शिकायत कर रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।पुलिस को मोनिका निवासी फरीदाबाद की ओर से शिकायत की गई है। मोनिका ने बताया कि उनके मामा करनपुर में रहते थे। उनका ममेरा भाई आशु ग्रोवर और उसकी पत्नी स्नेह ग्रोवर ने पिछले दिनों उनके मामा से संपत्ति के कागजात पर दस्तखत करवा लिए। इसके माध्यम से संपत्ति उनके नाम हो गई। इसके बाद उन्हें स्टोर में बंद कर दिया गया। मामा बीमार थे, लेकिन उनका ध्यान नहीं रखा गया। समय पर उन्हें दवाई भी नहीं दी गई। अब पिछले दिनों बुजुर्ग की मौत हो गई।इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मोनिका की शिकायत की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला से साक्ष्यों की मांग की गई है। इसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। मोनिका का कहना है कि उन्होंने डीएम, डीआईजी और कई अधिकारियों के कार्यालय में इस मामले में शिकायत की थी। लेकिन, उस वक्त इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।