स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 45 किलोमीटर दूर क्वारब पुल पर अल्मोड़ा की ओर रात काफी मलबा आने से, पुल का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
मलबा बहुत अधिक होने के कारण हाइवे बन्द है।
जैसे ही मलुवा मार्ग पर आया पुलिस प्रशासन व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। अलबत्ता कोई जनहानि का समाचार नही मिला है
यहां बता दें खैरना से रुट डाइवर्ट किया जा रहा है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी-लमगड़ा होते हुए जाये। इधर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन को लगवा दिया गया है। मलुवा हटाने का काम किया जा रहा है।