नैनीताल : माँ दुर्गा मया का डोला नगर घूमने के बाद माँ के जयकारों के साथ झील में हुआ विसर्जन।सैकड़ों लोगों ने लिया भाग।

Spread the love

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नव दुर्गा महोत्सव के दशमी के दिन मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।
यहाँ नयना देवी मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना कर
देवी चरण आदि अनुष्ठान हुए। ततपश्चात दुर्गा मया का डोला नगर भ्रमण के लिए निकला।मुख्य बाजारों से होता हुआ मां का डोला तल्लीताल पहुंचा। डोला भ्रमण के दौरान हजारों लोग शामिल रहे। नगर भ्रमण के दौरान भजन मंडली व छोलिया नृतक ,स्कूली बच्चों की झांकियां बैंड आकर्षण का केंद्र रहे।डोला मल्लीताल नयना देवी मंदिर से पिछाड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार होते हुए मालरोड निकला,तल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद नया बाजार वैष्णों मंदिर पहुंचा।भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा मां को नमन किया। डोले के साथ बंगाली पर्यटक भी शामिल रहे। डोला भ्रमण व अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराने में दुर्गा कमेटी के कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट,दीप्ति बोरा, शिवराज नेगी ,आशीष वर्मा ,सुरेश चौधरी, विकास वर्मा ,दिनेश भट्ट, शिवराज नेगी, प्रेम कुमार शर्मा, राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *