देहरादून : लेनदेन के मामले में तमंचा दिखाकर अपहरण करने वाले चार शातिर अभियुक्तो को 315 बोर के तमंचे के साथ थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

दिनांक 18.05.2024 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की कुछ अज्ञात लड़को द्वारा एक लड़के को तमाचा दिखाकर अपहरण कर ले गए हैं l सूचना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शीघ्र घटना का अनावरण करने के आदेश दिए गए l उक्त आदेश पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर से टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान कराया गया पुलिस की चेकिंग देख अभियुक्तगणों द्वारा अपरहित व्यक्ति को दून यूनिवर्सिटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए l वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु000 151/24 धारा 323/342/364/504/506/34 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा उक्त मुकदमे की विवेचना उ0नि0 अरुण असवाल की सुपुर्द की गई । उ0नि0 अरुण असवाल द्वारा 19/05/2024 गठित टीम के साथ घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त (प्रशांत पंडित) को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड पर गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य तीन लड़को को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता
(1) प्रशांत पंडित पुत्र राकेश पंडित राकेश पंडित निवासी गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
(2) शशांक साहू पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र साहू निवास शाहनगर गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 31 वर्ष ।
(3) मयंक असवाल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सृष्टि विहार फेस 2 दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष ।
(4) विधि विवादित किशोर ।

बरामदगी विवरण


(1) एक तमंचा 315 बोर
(2) एक काले रंग की स्कॉर्पियो न0UK 07FG 7860

पुलिस टीम


(1) उ0नि0 अरुण असवाल चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(2) उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(3) हे0का0 270 राजमोहन खत्री थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(4) का0 969 नितिन सैनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
(5) का0 1085 महावीर पांडे थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *