वनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की सुनवाई होगी डबल बेंच में।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी/ हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के मामले में निर्णय देते हुए कहा कि इस प्रकरण पर सुनवाई खंडपीठ करेगी।

इस दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका को निस्तारित करते हुए खंडपीठ के समक्ष अपील दायर करने की छूट दी है।

इससे पहले अब्दुल मलिक की जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने निर्णय को इस विधिक प्रश्न पर सुरक्षित रख लिया था ।
क्या इस मामले को एकलपीठ सुनवाई करेगी या खंडपीठ? कोर्ट ने कहा था कि अभी जमानत दिए जाने या नहीं दिए जाने का प्रश्न नहीं है।
प्रश्न यह है कि जिस केस में यूएपीए लग जाता है उसकी जमानत उच्च न्यायालय की खंडपीठ सुनेगी या एकलपीठ इस पर कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

बता दें कि पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया था। कि इस केस में यूएपीए लगा है इसलिए मामले को खंडपीठ सुनेगी।

इससे संबंधित केसों में खंडपीठ सुनवाई कर रही है ।
और कई मामले को सुन चुकी है। जबकि आरोपी की ओर से कहा गया कि इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस कर रही है।
इसलिए मामले को एकलपीठ सुन सकती है।