उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे भव्य गुर्जर गौरव यात्रा निकाली गई जो आशारोडी चैक पोस्ट से आई एस बी टी व निरंजनपुर सब्जी मंडी होते हुए गुर्जर भवन जी एम एस रोड पर पहुँची यात्रा हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे जिसका मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों का सम्मान व गुर्जरों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करना था ।
30 नवंबर 2019 को भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी गुर्जर समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक पहुंचे थे व 7 फ़रवरी 2022 को देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से शहीद गुर्जर राजा विजय सिंह व शहीद सेनापति कल्याण सिंह गुर्जर और सभी शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन किया था । यह वर्ष मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन माँ भारती के वीर सपूतो का 200 वा बलिदान वर्ष है जो अपने आप मे एक बहुत बड़ा गौरव का विषय है एवं शहिद राजा विजय सिंह एवं सम्राट मिहिरभोज जी की जयंती के उपलक्ष मे उन वीर शहीदो के सम्मान मे यह भव्य गुर्जर गौरव शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अद्यक्षता श्री रणधीर सिंह वर्मा अध्यक्ष गुर्जर चेतना समिति ने की और कहा इस यात्रा से देहरादून व उत्तराखंड के गुर्जर समाज मैं जागरूकता आयेगी साथ ही प्रतिभाग करने वालो मैं सरधाना विधायक अतुल प्रधान जी , पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान जी , चौ लाल सिंह गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन WF फाउंडेशन , अध्यक्ष पथिक सेना मुखिया गुर्जर , राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर गुर्जर सेना सोनू गुर्जर मिरगपुर, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर , सतपाल सिंह , ओमेंद्र भाटी, ईश्वरपाल सिंह, एडवोकेट पुनीत चौधरी, नीरज चौधरी गुर्जर सेलाकुई ,प्रीतम सिंह ,रजनीश कसाना , राकेश चौधरी ,सोमपाल सिंह गुर्जर, खडक सिंह गुर्जर, प्रवेश गुर्जर, केशव गुर्जर, सौरव पाँवर, दीपक भाटी , अनुपम चौधरी , पंकज सिंह , अजय सिंह , नीतेश् गुर्जर , रिंकु गुर्जर जेनखेड़ा ,अनिल पाँवर , अभिषेक चौधरी , प्रवीण चौधरी ,अक्षय चौधरी आदि मौजूद रहे ।