दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में छात्र, छात्राओं को सिखाये गए वोटर आईडी बनाने का हुनर।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी

एंकर। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 50 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज गुनिया लेख धारी के छात्र छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड के बारे स्वीप टीम नैनीताल के सदस्य गोरी
शंकर कांडपाल ने विस्तार से बताया ।

विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज गुनिया लेख में युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं जिनकी 1 जुलाई 2024 को उम्र साढे 17 वर्ष से अधिक हो चुकी है,।

उनका वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से सिखाई गई।
जिसमे वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के द्वारा आयु पूरी कर चुके बच्चों के वोटर आईडी कार्ड बनाए गए।

विद्यालय के हेड बॉय पंकज कुमार के सहयोग से बच्चों का आवश्यक डाटा एकत्र एकत्र करते हुए उनके वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा के द्वारा बच्चों को मताधिकार के लाभ से परिचित कराया।