स्नोव्यू देव मंदिर के निकट नवनिर्वाचित सभासद जितेंद्र पांडे जीनू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका डॉ सरस्वती खेतवाल का स्वागत करते हुए खिचड़ी प्रसाद वितरण किया व शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी।

नैनीतालl सरोवर नगरी नैनीताल के स्नो व्यू देव मंदिर के निकट नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासद जितेंद्र कुमार पांडे जीनू ने माघ माह के अवसर पर क्षेत्र वासियों के अलावा पर्यटकों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।
जबकि हर सप्ताह को महिलाओं द्वारा स्नोव्यू देव मंदिर में सुंदर कांड व भजन का भी आयोजन किया जाता है।
जिसमें नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने भी सुंदरकांड व भजनों में शिरकत कर खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ खेतवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर रजत पांडे, गौरव जोशी गुड़ु, नारायण सिंह कार्की, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।