स्थान । नैनीताल
रिपोर्ट। ललित जोशी।
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना विभाग में अधिकारियों के हुए बम्पर तबादले इसी क्रम में
गिरिजा शंकर जोशी जिला सूचना कार्यालय चम्पावत से मिडिया सेंटर हल्द्वानी से हुए संबद्द तो प्रियंका जोशी सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना अधिकारी नैनीताल बनी, जबकि जिला सूचना अधिकारी नैनीताल ज्योति सुंदरियाल को मिडिया सेंटर सचिवालय देहरादून भेजा गया।