रुपये के लेनदारी को लेकर हापुड़ निवासी भोगेन्द्र सिंह की हुई हत्या तीनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे। प्रकाश चन्द्र।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

एंकर,। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टांडा के जंगल में हापुड़ निवासी युवक भोगेंद्र सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।

पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गए सामग्री को कब्जे में ले लिया है।
इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने मीडिया को रूबरू होते बताया हत्या रुपये के लेने देने को लेकर हुई थी।

उन्होंने बताया बीते दिनों हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टांडा के जंगल में हापुड़ निवासी युवक भोगेंद्र सिंह का शव बरामद हुआ ।

जिसकी हत्या का खुलासा कर दिया गया जिसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा मुख्य आरोपी बालम सिंह बिष्ट ने अपने दो साथियों हरीश नेगी और उमेश बोरा के साथ मिलकर भोगेंद्र सिंह की हत्या को अंजाम दिया। यह हत्या रुपये को लेकर की गई।
जिसके चलते भोगेंद्र सिंह को रुपये देने के बहाने टांडा जंगल बुलाया गया ।
और सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
मुख्य आरोपी बालम सिंह बिष्ट समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
उन्होंने कहा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है,
फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है और मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं। ऐसा पुलिस का मानना है।

बाइट, प्रकाश चन्द्र आर्य एसपी सिटी।