हाईकोर्ट ने चुनाव पर लगी रोक हटाई । निर्वाचन आयोग ; 24 व 28 जुलाई को होगा मतदान 31 जुलाई को मतगणना।

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनाव पर लगी रोक को हटाने के बाद शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।

जिसमें अब 24 और 28 जुलाई को मतदान होगा तथा 31 जुलाई को मतगणना होगी जबकि पूर्व में 10 व 15 जुलाई को मतदान होना था।
आरक्षण से संबंधित नियमावली हाई कोर्ट में आने के बाद चुनाव पर रोक लगा दी गई थी लेकिन बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट ने चुनाव से रोक हटा दी थी।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव की तिथियां की घोषणा कर दी है। जिसके चलते सम्भावित उमीदवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाने का व जनता से मिलने का काफी समय मिल गया है। उम्मीदवारों के चेहरे पर अब रौनक सी लौट आई है। कई उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान किये जाने के लिए पूर्व से ही तैयारी में लगे हुए हैं।