स्थान। नैनीताल
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर चार ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य स्थान से पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई है । जहाँ 24 जुलाई को मतदान होना है।
पोलिंग पार्टी जाने से पूर्व तमाम कर्मचारियों ने तसल्ली से मत पेटियों का निरीक्षण किया। तब जाकर बूथों को प्रस्थान किया।
यहाँ बता दें नैनीताल जनपद के पहले चरण में चार ब्लाक बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 24 जुलाई को मतदान होना है। दूसरा चरण 28 जुलाई को होना है जहाँ हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग ब्लाक में मतदान होना है।