पुलिस आरक्षी भर्ती आये अभ्यर्थियों को नकल न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी जनपद नैनीताल में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2025 नकलमुक्त, शांतिपूर्ण संचालन हेतु एसएसपी प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश में पुलिस पूरी तरह सतर्क, हर गतिविधि पर पैनी निगाह नजर रखे हुए आयी।

सोशल मीडिया से लेकर परीक्षा केंद्रों तक सख्त निगरानी ।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर पूरी तरह पाबंदी
पुलिस अधिकारियों ने स्वयं संभाली जिम्मेदारीउत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी लिखित भर्ती परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष और नकलविहीन आयोजन के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में *नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

आज आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पुलिस टीमों द्वारा हर केंद्र पर पहले से सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सभी परीक्षा केंद्र कड़ी सुरक्षा घेरे में

नैनी वैली सीनियर सेकेंड्री स्कूल, पंचशील कॉलोनी, पोलीशीट, काठगोदाम
सेंट पॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, नैनीताल
सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंड्री स्कूल, काठगोदाम
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, बरेली रोड
हिमालय विद्या मंदिर, आवास विकास, बीएसएनएल कार्यालय के निकट, हल्द्वानी
टैगोर पब्लिक स्कूल, पाण्डे निवाड़, आरटीओ रोड, हल्द्वानी
परसिस्टेंट स्टूडेंट नेस्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जीतपुर निगल्टिया, लामाचौड़, हल्द्वानी

सुरक्षा के कदम

हर परीक्षार्थी की पहचान आधार या मान्य आईडी कार्ड से सत्यापित की गई। अभिसूचना कर्मियों द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सभी अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ियां, कैमरा, स्मार्ट गैजेट्स, स्टोरेज डिवाइस, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र के भीतर लाना सख्त वर्जित है।
सीसीटीवी कैमरों व वीडियो ग्राफी* के जरिए पूरे समय केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
सभी केंद्रों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजरनैनीताल पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पूरी सतर्कता से नजर रख रही है ताकि *किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक जानकारी या अनुचित प्रलोभन* का प्रचार-प्रसार रोका जा सके।

अभ्यर्थियों से अपील कोई भी व्यक्ति यदि परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, फर्जीवाड़ा या प्रलोभन का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर दें।

नैनीताल पुलिस आप सभी अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।