मनमोहन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने सूचना दी कि रेबार फिल्म का ट्रेलर एवं गीत-संगीत प्रस्तुत किये जाने के बाद किनोस्कोप फिल्म्स को यह बताते हुए गर्व है कि “रैबार” उत्तराखंड की पहली फिल्म है जिसका प्रदर्शन अमेरिका में 19 सितंबर को किया जाएगा।
फिल्म की कहानी
“रैबार” हिमालय में बसे पिपलकोटी गाँव के 34 वर्षीय डाकिया पुष्कर सिंह बिष्ट की मार्मिक कहानी है। अपने पिता से मतभेद और पर्वतों से परे जीवन की आकांक्षा रखने वाला पुष्कर, एक पुराने अवितरित पत्र की खोज के बाद आत्म-खोज, क्षमा और जीवन के उद्देश्य की तलाश में ऋषिकेश, देहरादून और दिल्ली की यात्रा पर निकलता है।
संगीत और प्रस्तुति
इस अवसर पर फिल्म के गीत और ऑफिशियल ट्रेलर प्रस्तुत किए जाएंगे।
संगीत: राजेंद्र चौहान गीतकार: डॉ. सतीश कलेश्वरी संगीत निर्देशन व पार्श्व संगीत: विभू काशिव गायक: रोहित चौहान एवं कैलाश कुमार
कलाकार एवं टीम
फिल्म में सुनील सिंह, सुमन गौड़, श्रीष डोभाल, राजेश नौगाईं, मोहित घिल्डियाल, सुशील पुरोहित, सृष्टि रावत, मोहित थपलियाल एवं धर्मेन्द्र चौहान नजर आएंगे।
निर्माता-निर्देशक शिशिर उनियाल के साथ निर्माता परवीन सैनी, बलराज जांगड़ा और भगत सिंह, संगीतकार विभू काशिव और पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगी।
निर्देशक व निर्माता की बातें
निर्देशक शिशिर उनियाल ने कहा:
“रैबार की शुरुआत वर्षों पहले एक साधारण बातचीत से हुई थी। इस फिल्म के माध्यम से मैंने क्षमा की शक्ति और आत्म-खोज के महत्व को दर्शाने की कोशिश की है।”
निर्माता भगत सिंह ने कहा:
“हमारी दृष्टि है कि उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी प्रभावशाली कहानियों और स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाए। रैबार इसका प्रमाण है कि क्षेत्रीय कहानियों में भी सार्वभौमिक आकर्षण छिपा है।”
उपस्थित विशिष्टजन
इस अवसर पर पवन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा और उपाध्यक्ष अरुण बाला शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
फिल्म के बारे में
शीर्षक: रैबार (अर्थ: संदेश) भाषा: गढ़वाली (अंग्रेजी उपशीर्षक सहित) शैली: ड्रामा अवधि: 2 घंटे 14 मिनट निर्देशक: शिशिर उनियाल निर्माता: किनोस्कोप फिल्म्स (भगत सिंह, परवीन सैनी, बलराज जांगड़ा, शिशिर उनियाल), वोर्टेक्स इको प्रोडक्शंस (बबिता अग्रवाल), इशिता मन्ना, ईप्सिता मन्ना, राकेश पोखरियाल, शशि पोखरियाल, सुभाष चमोली।