स्वच्छता पखवाड़ा अभियान वन कर्मियों एवं ग्रामीणों द्वारा गोल्ज्यू मंदिर में चलाया गया।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भूमि संरक्षण वन प्रभाग के ओखलकाण्डा राजि के अन्तर्गत वनपंचायत पुट गांव व पोखरी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत ग्वोलज्यू मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम रखा गया ।

जिसमें सभी प्रतिभागियों को कूडा निस्तारण एवं इससे पर्यावरणीय नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
एक पेड़ स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रोपण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ओखलकाण्डा मनोज जोशी द्वारा घरेलू कूड़ा का निस्तारण व सिंगल यूजर प्लास्टिक का उपयोग न करने अथवा इसका निस्तारण विषय पर जानकारी दी ।
इस मोके में वन दरोगा चन्द्रशेखर जोशी ओखलकाण्डा द्वारा स्थानीय जल स्रोतों व धारों की सफाई सुरक्षा करने व सतत विकास से पर्यावरण सुरक्षा करने विषय पर जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में जायका परियोजना में गठित सभी समुह सदस्यों व ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पोखरी, एफ एल सी अनिल फुलारा व नवल किशोर कोठारी, उप वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह विष्ट वन दरोगा सुनिल कुमार, मोनिका कोरंगा वन रक्षक तेज राम, बालम सिंह शाही, ललित मोहन भौर्याल, वीना जोशी व अन्य कर्मचारियों तथा वन सरपंच पुटगांव, पोखरी एवं ग्रामीणो द्वारा प्रतिभाग किया गया।