स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास दिन में मौसम सुहावना हो जाने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।
जबकि सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाम के वक़्त प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी आग सेकने से राहत मिल रही है। सूत्रों की माने तो जहां नीचे तराई क्षेत्र में भयंकर कोहरा छाया हुआ है और ठंड महसूस की जा रही है ।वही नैनीताल में दिन भर धूप निकल रही है और लोग धूप का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटक भी मौज मस्ती के साथ साथ नैनी झील में नोकाविहर का लुफ्त उठा रहे हैं ।साथ ही पर्यटनों स्थलों का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों के आवाजाही से दुकान दारो, होटल व्यसायी व फुटपाथ पर लगा रहे दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस प्रशासन को भी रोड डायबर्ड करना पड़ रहा है जिससे जाम न लगें।
नैनीताल के साथ बाबा नीम करौली महाराज कैची धाम, भीमताल, सातताल, आदि क्षेत्रों में भी पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है।
मौसम समान्य होने से अभी दूर दूर तक बर्फबारी की कोई भी सम्भावना व्यक्त नही की जा सकती है ।
कब तक बर्फवारी हो यह कहना अभी ठीक नही होगा। बर्फबारी या बारिश न होने से किसानों को नुकसान होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है । तथा मौसम अनुकूल हो जाने से तरह तरह की बीमारियों से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं।