रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कभी भी खुल कर अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ समय बिताते देखा जाता है. खबरों की मानें तो उन्होंने अपना रिश्ता आगे बढ़ाने का फैसला किया है और दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
एक एंटरटेमेंट पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- हां, दोनों इस साल शादी करने वाले हैं. यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. दोनों को बीच बहुत पसंद है इसलिए यह बीच वेडिंग हो सकती है. एक एक प्राइवेट अफेयर होगा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों 2018 के मिड में शादी करेंगे. उनको रिसेप्शन दो जगह होगा. एक मुंबई और दूसरा बंगलुरू. बंगलुरू में दीपिका के पेरेंट्स रहते हैं.
हाथों में हाथ डाले स्क्रीनिंग में यूं पहुंची ‘दीपिका-रणवीर’ की जोड़ी
लग रहा है दोनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की राह पर चल रहे हैं. दोनों ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार को लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों ने भी दो रिसेप्शन रखाथा. एक विराट के रिश्तेदारों के लिए दिल्ली में और दूसरा बॉलीवुड सिलेब्स के लिए मुंबई में.
कुछ समय पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर विचार शेयर किए थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि इसका अगला लेवल क्या होगा. वो अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रही हैं. वो वक्त के साथ स्वभाविक रूप से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं. वो अपने रिश्ते को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं.
Review: खिलजी नहीं, राजपूतों के पराक्रम की गाथा है भंसाली की ‘पद्मावत’
पर्सनल लाइफ के अलावा दोनों की प्रोफेशनल लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है. दोनों की फिल्म पद्मावत को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इसके अलावा रणवीर फिल्म सिम्बा और गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त हैं.