
सत्यम ऑटो कम्पनी सिडकुल हरिद्वार दुवारा निकाले गये कर्मचारियों के समर्थन में शिवालिक नगर चोक पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया |
इस अवसर पर अशोक उपाध्याय अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी शिवालिक नगर भेल रानीपुर , मनीराम बागड़ी, अम्बिका पांडेय , शंकर पाल तोमर, राजेन्द्र कुमार , मेह्ताब सिंह आदि अन्य मौजूद थे|