जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से मुकदमा वापस लेने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जयप्रकाश ढांढा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर राज्य सरकार के फैसले को चुनोती दी है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगी.
इस PIL में पत्थरबाजों पर हुए मुकदमे वापस लेने की जम्मू-कश्मीर राज्य सरकार के फैसले की मुखालफत है. इस याचिका में आर्मी के लोगों पर FIR दर्ज करने के मामले को भी उठाया गया है. वहीं शोपियां फायरिंग मामले में मेजर आदित्य के पिता की याचिका पर SC में सोमवार को सुनवाई की जाएगी.