फिल्म स्टार शाहिद कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए टिहरी पहुंच गए है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की है। जानिए क्या…
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर से मुलाकात कर उत्तराखंड में शूटिंग शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की।
शाहिद कपूर ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे है। फिल्म की शूटिंग अभी टिहरी में शुरू हो रही है।
शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम होंगी। फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक नारायण सिंह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में कर रहे हैं।
बत्ती गुल, मीटर चालू फिल्म के मुहूर्त शॉट के लिए मंगलवार को प्रोड्यूसर नितिन, क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा और एक्टर रति शंकर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निमंत्रण दिया था।
फिल्म की शूटिंग टिहरी सहित मसूरी और ऋषिकेश में भी होगी। इसमें अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम होंगे। सभी कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएंगे। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी काम दिया जाएगा।