बीती रात बहेड़ी से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे स्कूटी सवार युवक की किच्छा रोड पर तीनपानी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से परशुरामपुर (बहेड़ी) निवासी हरीश (25) पुत्र ईश्वरी प्रसाद अशोका लीलेंड की वेंडर कंपनी मैक्स कंपनी का कैंटर चालक था। वह सुभाष नगर डिबडिबा बिलासपुर में अपने भाई सोनू के साथ किराये के मकान में रहता था।
बीते बुधवार को हरीश स्कूटी (यूके 06 एक्स 6909) से बहेड़ी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11 बजे लौटते समय किच्छा रोड तीनपानी तिराहे पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हरीश को 108 सेवा एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हरीश के पास मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मृतक अविवाहित था और तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था।