रामल्लाह में कदम रखते ही फिलीस्तीन की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्वपक्षीय बैठक हुई. वहीं, पीएम मोदी को राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ग्रैंड कॉलर प्रदान किया. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. एक साथ पढ़िए शनिवार की बड़ी खबरें.
1- फिलीस्तीन में पहली बार पहुंचे भारतीय PM, राष्ट्रपति महमूद ने दिया सर्वोच्च सम्मान
चार दिवसीय पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलीस्तीन पहुंचे. रामल्लाह में कदम रखते ही फिलीस्तीन की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्वपक्षीय बैठक हुई. वहीं, पीएम मोदी को राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ग्रैंड कॉलर प्रदान किया. ग्रांड कॉलर विदेशी मेहमान को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है.
2-INDvsSA LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार, कोहली और धवन क्रीज पर
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 57 रन बना लिए हैं.टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को गेंदबाजी दी. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ. केदार जाधव की जगह श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला.
3-जम्मू में आर्मी कैंप आतंकी हमला, विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फिदायीन हमला किया है, सेना के जवानों ने अपनी शहादत दी है. कैंप में जवानों की फैमिली के लोगों की जान पर खतरा मंडरा है और इसी दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पार्टी ने फौरन उनके बयान की निंदा करते हुए इससे किनारा कर लिया है.
4-एक तरफ मैं, दूसरी तरफ मोदी, जो सच बोले उस पर यकीन करो: राहुल गांधी
कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आगाज करने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेल्लारी पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया भी मौजूद रहे. अपनी चार दिन की कर्नाटक यात्रा में सबसे पहले राहुल बेल्लारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.
5-जम्मूः आतंकियों पर वार की तैयारी, पैरा कमांडो तैनात, 1 JCO शहीद, 6 जख्मी
जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 1जेसीओ शहीद हो गए हैं, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को सुंजवां में चल रहे ऑपरेशन और हालिया स्थिति के बारे में जानकारी दी है. अब इस ऑपरेशन में वायु सेना भी शामिल हो गई है. ऑपरेशन के लिए उधमपुर से पैरा कमांडो बुला लिए गए हैं. ऑपरेशन पिछले सात घंटे से जारी है. हमले के चलते कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चौकसी और बढ़ा दी गई है.