मीडिया से परेशान बिग बी ने ऐसे बयां किया दर्द, विरुष्का इस टीवी शो पर आएंगे नजर?

Spread the love

अस्पताल से बाहर आने के दौरान मीडिया के रवैये को लेकर परेशान अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक भावुक कविता लिखी. शादी के बाद पहली बार एक टीवी शो में नजर आ सकते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

लीलावाती से बाहर मीडिया से परेशान हुए बिग बी, कविता में यूं बयां किया दर्द

शुक्रवार को मुंबई में अमिताभ बच्चन रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल से बाहर आने के दौरान मीडिया के रवैये को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. अमिताभ ने अस्पताल के बाहर हुई परेशानी को लेकर अपने ब्लॉग में एक भावुक कविता लिखी है.

क्या शादी के बाद पहली बार इस शो में नजर आएंगे विराट-अनुष्का?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद पहली बार टीवी शो पर नजर आ सकते हैं. चर्चा है कि ये स्टार कपल फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित चैट शो कॉफी विद करण में अपीयरेंस दे सकते हैं.

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भारतीय सिनेमा में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इकलौती फीमेल लीड फिल्म बन गई है. इस कामयाबी पर दीपिका ने फैन्स को एक वीडियो पोस्ट कर शुक्र‍िया कहा है.

बन गई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की जोड़ी, वेलेंटाइन डे पर दोनों होंगे साथ

जोया अख्तर की अप‍कमिंग फिल्म आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक आउॅट हो गया है. रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की है, जिसमें आलिया और रणवीर दिखाई दे रहे हैं. फिल्म 2019 में वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी.

Box office पर पैडमैन की शानदार ओपनिंग, पहले दिन की कमाई 10.26 करोड़

आर बाल्की के निर्देशन में बनी पैडमैन शुक्रवार को रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार ने फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया था. लोगों को फिल्म की पटकथा काफी पसंद आई है. इसका अंदाजा पहले दिन दर्शकों के रिस्पॉन्स से लगाया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की है.अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित यह कहानी मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर आधारित है.

दूसरों से अलग कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे मनाएंगे रणवीर-दीपिका

वैलेंटाइन डे आने वाला है और आम लोगों की तरह सिलेब्स के भी इस दिन के लिए अलग-अलग प्लान्स होंगे. ‘पद्मावत’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने वैलेंटाइन प्लान्स के बारे में बताया.

मिस वर्ल्ड 2018 मानुषी छि‍ल्लर ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में प्रिंसेस लुक में नजर आईं. डिज्नी प्रि‍सेंस जैसी मानुषी के इस मोस्ट ब्यूटीफुल अवतार पर सबकी नजरें टिकी रह गईं. मानुषी छि‍ल्लर इस इवेंट पर गोल्डन, ब्लश्ड मॉर्डन लहंगा ड्रेस में नजर आईं. ये ड्रेस डिजाइनर Shehlaa द्वारा तैयार की गई थी. शेला खान बोल्ड शो स्टॉपर ड्रेसेज डिजाइन करने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री में मशहूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *