घुमारवी :-

ब्लॉक कांग्रेस सह प्रवक्ता श्री रजनीश मेहता ने बताया की ठेकेदार ने डबल लेन के दोनों तरफ बनाई जा रही पक्की नालियों का कार्य इस समय दकड़ी चौक पर चलाया हुआ है जिसके कारण पानी की सभी पाइपें JCB मशीन से टूट गई हैं ।पानी का बहुत रिस्साब हो रहा है जिससे लोगों की पानी की सप्लाई बाधित हो गई है । जब ठेकेदार के नुमाइंदे से पूछा गया कि आप सिंचाई जल की पाइपों को क्यों तोड़ रहे हो तो नुमाइंदे ने कहा कि हमने IPH वालों को पाइपों के पैसे भर दिए है आप IPH वालों से बात करें । लोगों ने टिकरी वार्ड से पार्षद श्याम शर्मा से इसकी शिकायत की जिस पर उन्होंने आईपीएच विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर बात की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही विभाग की तरफ से नहीं हुई है । सबसे रोचक बात तो यह है कि ठेकेदार ने पिछले 20 दिनों से खुदाई का कार्य यहां पर चलाया हुआ है जो की धीमी गति से चल रहा है ।सड़क के ऊपर भी पानी ही पानी है जिससे राहगीरों को भी बहुत परेशानी हो रही है ।पार्षद श्याम शर्मा ने भी विभाग को चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में पीने का पानी जनता को मुहैया नहीं कराया गया तो जनता को साथ लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा । यहां के स्थानीय निवासी रतनलाल मेहता ,सुरेश कौशल, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार ,रवि ठाकुर , सुशील कुमार, रमेश मेहता आदि ने बताया कि पिछले 20 दिनों से पीने का पानी ना आने की वजह से स्थानीय जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।विभाग व् ठेेकेदार दोनों जनता को परेशान कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि जब सारा पैसा विभाग के पास जमाँ करवा दिया गया है फिर स्थानीय जनता के लिए पानी मुहैया क्यूँ नहीं करवाया जा रहा है । हालांकि आईपीएच विभाग के ठेकेदार ने अपनी नई पाइप लाइन यहां पर बिछा रखी है । इस सम्बन्ध में सिंचाई एवम् जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता श्री मस्त राम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डबल लेन की सड़क की खुदाई चल रही है जिससे पानी की पाइपें टूट गई है व पुरानी पाईपों को भी अब हटाया जा रहा है जो सड़क खुदाई के कारन टूट गई हैं । विभाग पानी की पाईपों को जो सड़क के साथ पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है उसके साथ साथ डाल रहा है ।अभी कुछ स्थानों पर नाली का निर्माण कार्य जारी है जिसके साथ साथ ही हम मुख्य पाइप डाल रहें हैं ।कुछ स्थानों पर लोग दुकानों के आगे ज़मीन खाली करने में समय ले रहे हैं जिससे थोडा देरी हो रही है ।लेकिन पानी की समस्या को हल करने का प्रयास जारी है ताकि लोगों को कम से कम दिक्कत हो । नाली का निर्माण पूरा हो जाने पर पानी की समस्या ठीक हो जायेगी । राष्ट्रिय राज मार्ग के सहायक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चौक से आगे जो सड़क पर पानी इकठ्ठा हुआ है वह निकासी नाली के अवरुद्ध होने से हुआ है । उस स्थान पर नाली का कार्य रुका हुआ है जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा