दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने जोहानसबर्ग वन-डे में शानदार 75 रन की पारी खेली और बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए।
एक और जहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इतिहास रच देगी, वहीं कोहली ने पहले ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं उनके रिकॉर्ड्स के बारे में…
विराट कोहली इस मैच में दूसरे ऐसे कप्तान बने, जिनके नाम द. अफ्रीका में खेली गई किसी द्विपक्षीय सीरीज में 350 से ज्यादा रन हैं। उनसे पहले एबी डीविलियर्स हैं।
द. अफ्रीका में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम किया। कोहली ने अब तक वन-डे सीरीज में 369 रन बना लिए हैं, जबकि इससे पहले यह कीर्तिमान एबी डीविलियर्स के नाम था, उन्होंने 2013 में बतौर कप्तान 367 रन बनाए थे।
टेस्ट और वन-डे मिलाकर कोहली के नाम अब तक 647 रन हो चुके हैं और अब वह एक विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान राहुल द्रविड के नाम था। उन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर 645 रन बनाए थे।
कोहली के अलावा शिखर धवन के लिए भी यह मैच यादगार रहा। यह उनके वन-डे करियर का 100वां वन-डे है और उन्होंने इस मैच में 109 रन की पारी खेली। इस लिहाज से धवन पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने 100वें मैच में शतक लगाया।