देवभूमि जनसेवा समिति के राजेंद्र सिंह नेगी ने देहरादून के डाकघर प्रवर अधीक्षक को शिकायत भेजी है। जिसमें कहा गया है कि डाक विभाग की लापरवाही के चलते बिना मुहर लगे डाक टिकटों को दोबार प्रयोग लाए जाने से राजस्व हानि हो सकती है।
इस शिकायती पत्र के साथ राजेंद्र ने अधीक्षक को डाक विभाग द्वारा वितरण के फलस्वरूप प्राप्त विभिन्न डाक लिफाफों से ऐसे 220.75 रुपए के 221 टिकटों की रंगीन फोटो भी भेजी है। जिन पर डाक विभाग की मुहर अंकित न होने के कारण इन्हें दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है।
डाक में प्रयुक्त होने के बावजूद मुहर न लगे ऐसे डाक टिकटों को कोई भी आसानी से दोबारा उपयोग कर सकता है। जिससे डाक विभाग को आर्थिक क्षति होने की संभावना है।