खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में वह अपनी ही प्रदेश सरकार के कामकाज पर टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने त्रिवेंद्र रावत सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टोरलैंस के दावे पर भी सवाल उठाए हैं। इस संबंध में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उनकी पत्नी एवं जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार से चैंपियन की कोई शिकायत नहीं हैं।
शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी चैंपियन के एक वीडियो में कुछ न्यूज चैनलों से वार्ता में वह अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि वे चार बार के विधायक हैं। उन्होंने दुग्ध एवं सहकारी मंत्री धन सिंह रावत से दुग्ध संयुक्त निदेशक की साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी, लेकिन तीन माह बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।
वीडियो के अनुसार चैंपियन ने इसकी मुख्यमंत्री से भी शिकायत की, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की। जबकि जिले से एक अधिकारी को जिला पंचायत सदस्यों की शिकायत पर मात्र दस दिन में तबादला कर दिया गया। वीडियो में चैंपियन 13 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर इसकी जानकारी देने की बात कह रहे हैं।
इस संबंध में चैंपियन से बात करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस संबंध में उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह का कहना है कि वीडियो में कोई गंभीरता नहीं है। हो सकता है उनके पति ने कुछ निजी राय किसी से साझा कर दी हों, लेकिन उनकी प्रदेश सरकार से कोई शिकायत नहीं है।