भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ‘सार्वभौमिक सेवा दायित्व’ के तहत आगरा और फिरोजाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दूरभाष केंद्रों पर वाई-फाई जोन बनाया है।
इसमें प्रत्येक मोबाइल नंबर प्रति माह चार जीबी डाटा नि:शुल्क उपयोग किया जा सकता है। यह योजना सभी मोबाइल आपरेटरों के लिए है।
कुंडौल, खंदौली, आंवलखेड़ा, एत्मादपुर, बचगाओ, श्रीनगर, फरिहा, कोटला, मटसेना, राजा का ताल, भदरौली, बटेश्वर, बाह, जैतपुरकलां, डौकी, धिमश्री, फतेहाबाद, इरादतनगर, जगनेर, लादूखेड़ा, तांतपुर, कागारौल, सैंया, मिढ़ाकुर, कुबेरपुर, नादेउ, फतेहपुर सीकरी, बिचपुरी, रुनकता, मलपुरा, किरावली और खेरागढ़ दूरभाष केंद्रों को वाई-फाई जोन बनाया गया है।