BSNL ने इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को बनाया वाई-फाई जोन, फ्री मिलेगा 4 जीबी डाटा

Spread the love

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ‘सार्वभौमिक सेवा दायित्व’ के तहत आगरा और फिरोजाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दूरभाष केंद्रों पर वाई-फाई जोन बनाया है।
इसमें प्रत्येक मोबाइल नंबर प्रति माह चार जीबी डाटा नि:शुल्क उपयोग किया जा सकता है। यह योजना सभी मोबाइल आपरेटरों के लिए है।

कुंडौल, खंदौली, आंवलखेड़ा, एत्मादपुर, बचगाओ, श्रीनगर, फरिहा, कोटला, मटसेना, राजा का ताल, भदरौली, बटेश्वर, बाह, जैतपुरकलां, डौकी, धिमश्री, फतेहाबाद, इरादतनगर, जगनेर, लादूखेड़ा, तांतपुर, कागारौल, सैंया, मिढ़ाकुर, कुबेरपुर, नादेउ, फतेहपुर सीकरी, बिचपुरी, रुनकता, मलपुरा, किरावली  और खेरागढ़ दूरभाष केंद्रों को वाई-फाई जोन बनाया गया है।

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक विनय अग्रवाल के मुताबिक सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को अपने मोबाइल फोन की वाई-फाई सेटिंग में जाकर ‘बीएसएनएल वाई-फाई’ एसएसआईडी सेलेक्ट करना होगा।
उसके बाद मोबाइल फोन का ब्राउजर खोलना होगा। वेलकम टू बीएसएनएल वाई-फाई खुल जाएगा। यहां मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा, जिसको डालने पर ग्राहक वाई-फाई इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *