एक दिन पूर्व शनिवार को स्पर्श गंगा टीम के पदाधिकारियों, कार्यकर्तांओं को सफाई करने के दौरान मांस मिला था। जिसे लेकर टीम के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया था। रविवार को भी सफाई के दौरान एक बार फिर मांस मिला। इस प्रकरण को लेकर स्पर्श गंगा टीम के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सरकारी पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुला लिया। डॉक्टरों की टीम ने मांस के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
गंगा में नालों के सहारे बड़ी मात्रा में मांस बहाया जा रहा है
पीएम मोदी, पीएमओ तक पहुंचा मामला
दूसरी ओर अब यह मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया है। समाजसेवी मनीष गुप्ता ने इस संबंध में पीएम मोदी के साथ ही कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को प्रकरण से अवगत कराते हुए गंगनहर में मांस फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी मनीष गुप्ता का कहना है कि प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
ज्वालापुर में धड़ल्ले से संचालित है मांस की दर्जनों दुकानें
सूत्रों की मानें तो ज्वालापुर और आसपास के इलाकों में मांस की दर्जनों दुकानें बिना अनुमति के संचालित की जा रही है। नगर निगम या फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दुकानों के संचालन की कोई अनुमति नही दी गई है। इन दुकानों के अवैध संचालन को लेकर तमाम संबंधित विभागों के अफसरों, कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इतना ही नहीं लोगों ने हरिद्वार के साथ ही ज्वालापुर क्षेत्र को भी ड्राई एरिया घोषित करने की मांग की है।