मसूरी में गुरुवार को संजय लीला भंसाली का पहला शो नहीं दिखाया गया. राजपूत समाज और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रिट्ज़ सिनेमा घर के बाहर विरोध प्रर्दशन किया और फ़िल्म नहीं दिखाई गई.
लेकिन देर शाम रिट्स सिनेमा हॉल के मैनेजर ने दावा किया कि फ़िल्म विरोध के डर से नहीं टाली गई बल्कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से शो नहीं हुआ.
रिट्ज़ सिनेमा के मैनेजर अरुण ने कहा कि फ़िल्म का पहला शो कुछ तकनीकी कारणों से नहीं चल पाया और पुलिस सुरक्षा में फ़िल्म का दूसरा शो शांतिपूर्वक चलाया गया.
फ़िल्म के दूसरे शो में करीब 50 लोगों ने शांतिपूर्वक से फ़िल्म देखी. शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि कानून तोड़ने वाले से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
बहरहाल शहर में राजपूत समाज के लोगों ने अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके किया. ,पुलिस के समझाने के बाद राजपूत समाज के लोग सिनेमाघर से वापस चले गए.
हालांकि हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने यह भी दावा किया कि अब अगली रणनीति फ़िल्म देखने के बाद तय की जाएगी.