आपका मोबाइल नंबर अब 10 नहीं 13 अंकों का हो जाएगा

Spread the love

आपका मोबाइल नंबर अब बदलने वाला है। जी हां, ये बात आपको हैरान कर सकती है, लेकिन ये सच है। दरअसल, केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें ये कहा गया है कि अब मोबाइल नंबर 10 अंकों से बदलकर 13 अंकों का हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इसके ऊपर फैसला लिया गया है। BSNL ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस प्रॉसेस को 31 दिसंबर, 2018 तक सभी नंबर्स के साथ पूरा किया जा सकता है। हालांकि, इसकी शुरुआत 1 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।  डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) के मुताबिक मौजूदा सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर एक अक्टूबर, 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में माइग्रेट होने शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जानी है। हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि 13 अंकों के मोबाइल नंबर में कंट्री कोड (जैसे भारत का +91 है) भी शामिल होगा या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि 10 अंकों से 13 अंकों का मोबाइल नंबर करने के पीछे की वजह अब नए मोबाइल नंबर्स की गुंजाइश नहीं होना है। यानी 10 अंकों की सीरीज लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब इसे 13 अंकों का करके सभी यूजर्स को नंबर्स को अपग्रेड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *