देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से होली खेलने पूर्व सीएम हरीश रावत उनके आवास पहुंचे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को होली की बधाई देने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऐसा काम कर दिया कि बीजेपी में खलबली मच जाएगी।
हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को गुजियां और समोसा खिलाकर बधाई दी। साथ ही उनके गले में 25-30 प्रश्नों की माला उनके गले में डाल दी।
इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी दी। उन्होंने जो लिखा उस पर लोगों ने भी जमकर चुटकियां ली।
‘सबको होली की बहुत-बहुत बधाई, मैं माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, माननीय राज्यपाल महोदय के.के. पॉल और अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह को भी बधाई देने जा रहा हूं। पहले मैंने सोचा था कि मैं त्रिवेंद्र सिंह जी पर कुछ नीरव मोदी, मेहुल और ललित मोदी, विजय माल्या ये रंग उनको डालूंगा। फिर मैंने सोचा बेचारे त्रिवेंद्र सिंह जी का इन रंगों से कोई लेन-देन नहीं है। इसलिए मैंने इन रंगों के अलग-अलग पार्सल बना कर के अजय भट्ट जी के पास भेज दिए हैं, ताकि वो अपने राष्ट्रीय नेताओं को ये रंग भेज सकें और उनको अहसास ये हो कि भाई ये होली के रंगों में ये रंग सब उनको आनन्दित करें, ये मेरी कामना है।’
‘मैंने एक नए अंदाज में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को होली की शुभकामना देने का निर्णय किया है, एक 25-30 प्रश्नों की माला मैं उनके गले में डालना चाहता हूं, और उस माला की एक कॉपी को मैं प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के गले में भी डालना चाहता हूं, ताकि सत्ता उन प्रश्नों का समाधान करे और विपक्ष उन प्रश्नों को उठाये, ताकि हमारी होली का रंग और ज़्यादा आनंदमय हो सके, सबको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’