होली की धूम के बीच देखिए ऋषिकेश में विदेशी योग साधकों ने कैसे होली का रंग जमाया….
रंग गुलाल के साथ विदेशी साधकों ने इस सादगी से यहां होली खेली कि यहां भारत के योग साधक भी उनके दीवाने हो गए।
अबीर गुलाल उड़ा कर होली खेले रहे नंदलाल गोकुल की कुंज गली में…गीत पर साधक खूब थिरके।
होली के उल्लास के बीच सबने उत्तराखंड की संस्कृति और रीति-रिवाजों संग होली का जश्न मनाया।
परमार्थ निकेतन पहुंचे करीब 90 देशों के योग साधकों ने योग ही नहीं किया बल्कि यहां फूलों की होली भी खेली।
वहीं सात समुंदर पार से भारत पहुंचे योग साधकों ने विदेशी बैंड की धुन पर डांस कर भी खूब रंग जमाया।