राजपुर यूथ संगठन ने विधायक जोशी को किया सम्मानित 

Spread the love
देहरादून। रविवार को राजपुर धर्मशाला में राजपुर यूथ संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में युवाओं द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी को सम्मानित किया गया। क्षेत्र में लगातार सक्रियता, विकास कार्यो में तत्परता एवं सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाने की पराकाष्ठा को लेकर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
यूथ संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र नौडियाल ने विधायक जोशी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि मसूरी क्षेत्र की भाॅति ही यदि समूचे उत्तराखण्ड में विधायक अपने कार्यो के प्रति लग्नशीलता से कार्य करें तो राज्य का सर्वांगीण विकास होना तय हैं। नौडियाल ने यह भी कहा कि मसूरी क्षेत्र का विकास राज्य की अन्य विधानसभा क्षेत्रों से कई गुना अधिक हुआ है। उन्होनें विकास की परिभाषा बताते हुए कहा कि यह विकास सामाजिक दायित्वों के सफल निर्वहन का परिचायक है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में यूथ संगठन के अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम का स्वयं को सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि यह कहावत सत्य है कि जिस ओर जवानी चलता है, उस ओर जवाना चलता है। उन्होनें वर्ष 2014 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय युवाओं को देते हुए कहा कि युवाओं के दम पर ही आज त्रिपुरा में हमारी सरकार का गठन हुआ है। राजनीति के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी को बताते हुए उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं पर भरोसा जताया है और युवाओं ने भी देश के प्रत्येक प्रांत में भाजपा को सहयोग किया है। कांग्रेस एवं अन्य दलों के युवाओं को भी भाजपा की नीतियाॅ अत्यधिक प्रभावित कर रही हैं यथा आज के दौर में युवाओं द्वारा भाजपा की सदस्यता के लिए भी स्वयं आग्रह किया जा रहा है। उन्होनें मेघालय, त्रिपुरा एवं नागालैण्ड में भाजपा की जीत को असाधारण बताते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना से प्रेरित होकर जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है और इसका लाभ आगामी 2019 के आम चुनावों में भी देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद रोशनबाला थापा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, वार्ड अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, रोहन घिल्डियाल, संगीता असवाल, विजयलक्ष्मी शर्मा, विशाल कुल्हान, फैजी अलिम, मनीष चन्देल, पूर्व पार्षद रजनी सिंह, वरिष्ठ नागरिक रामचन्द्र ठेकेदार, फिरोज खान, नीलू, सुनीत घिल्डियाल, श्याम काला, धनवीर चैहान, सागर साहू, मोहित कुमार, दिनेश गुसांई आदि उपस्थित रहे।
——————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *