देहरादून, हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर स्वर्गीय प्रकाश पाण्डेय के परिवार को न्याय न मिल पाने व तीन माह की अवधि बीत जाने के बाद भी मजिस्ट्रेटी जांच पूरी न करने के विरोध में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया और कहा कि जब तक सरकार ठोस पहल नहीं करती है सड़कों पर आंदोलन को जारी रखा जायेगा।
यहां महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकटठा हुए और वहां से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर संयुक्त रूप से एस्ले हाॅल चैक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की बेरूखी के कारण 9 जनवरी, 2018 को जीएसटी व नोटबंदी की मार से परेशान प्रकाश पाण्डेय को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा था। उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोग इस जबरन नोटबंदी व जीएसटी के कारण बर्बाद हो चुके हैं तथा स्वर्गीय प्रकाश पाण्डेय इस जीएसटी व नोटबंदी के दुष्परिणामों से प्रभावित उन लाखों लोगों के प्रतीक मात्र हैं जिनका व्यापार उजड़ गया है।
वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश के लिए चिन्ता और चिन्तन का विषय है कि दो माह का समय बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार के स्तर पर न तो उनके परिवार की कोई मदद की गई और न उनकी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच ही पूरी हो पाई है। उन्हांेने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारे संवेदनहीन हो चुकी हैं तथा उनकी गलत नीतियों के कारण पहले किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तथा अब जीएसटी के कारण व्यापारियों का व्यापार चैपट होने के कारण उन्हें भी आत्महत्या को मजबूर होना पड़ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकारों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तो यह है कि विपक्षी दलों द्वारा बार-बार सरकार से मांग करने के बावजूद केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए स्वर्गीय प्रकाश पाण्डेय के परिवार को न्याय दिये जाने एवं उनकी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच शीघ्र पूरी करने की मांग की है, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा।
इस अवसर पर पुतला दहन करने वालों में महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, व्यापार पकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष पंकज मेसोन, महानगर प्रवक्ता पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, सावित्री थापा, मनमोहन शर्मा, दिनेश चैबे, राजा बिडलान, अनुराधा तिवारी, नेमचन्द, चन्दन लाल, अनूप पासी, मनोज कुमार, सुशीला शर्मा, उद्यिमा टोलिया, बबीता, कान्ता क्षेत्री, निहाल सिंह चैहान, गुल मोहम्मद, सन्ध्या थापा, विसन्त सिंह सूर्याल, महबूब अहमद, अशोक मल्होत्रा, सरोज शर्मा, मनकला थापा, सुमन देवी, अरूण उनियाल, सरिता देवी, सोमवती आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।