अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के बारे में जाने-माने वकील श्याम केसवानी ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि दाऊद भारत लौटने का इच्छुक है लेकिन उसकी कुछ ऐसी शर्तें हैं कि भारत सरकार को वे मंजूर नहीं होंगी। हालांकि वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने इस दावे को बकवास बताया और कहा कि भिखारियों के पास कोई विकल्प नहीं होता।
ठाणे कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए केसवानी ने कहा कि दाऊद के भारत लौटने पहली शर्त मुंबई की सख्त सुरक्षा वाली ऑर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखे जाने की है। उन्होंने कुछ साल पहले यही इरादा वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के पास भी जताया था लेकिन भारत सरकार ने उसकी सशर्त वापसी को कोई तरजीह नहीं दी।
ऑर्थर रोड जेल में ही पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा मिलने से पहले करीब चार साल तक रखा गया था। केसवानी की तरह ही करीब छह महीने पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी रहस्योद्घाटन करते हुए कहा था कि दाऊद भारत लौटना चाहता है और मोदी सरकार के साथ समझौता करना चाहता है। ठाकरे ने दावा किया था कि दाऊद बहुत बीमार है और आखिरी सांस भारत में ही लेना चाहता है।
उधर, निकम ने इस दावे को बकवास बताते हुए एजेंसियों से वकील के बयान की जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है लेकिन भिखारियों के पास कोई विकल्प नहीं होता। उसके वकील को किसने बताया और अगर वह दाऊद के संपर्क में है तो एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए।