इलाहाबाद (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संगमनगरी इलाहाबाद में विद्याभारती स्कूल के राज्य स्तरीय बालिका ‘समुत्कर्षा’ कार्यक्रम का शुभारंग करेंगे। यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद में विद्या भारती की ओर से परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह यहां कार्यक्रम का औपचारिक आगाज करेंगे। बालिकाएं न कमजोर हैं, न उनके अंदर प्रतिभा की कमी है। वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ हवाई जहाज बमरौली एयरपोर्ट पर से पहुंचे।
उनका यही जज्बा चार दिनी आयोजन ‘समुत्कर्षा’ में नजर आएगा। माघ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में अपने मजबूत इरादों को विद्याभारती से जुड़े स्कूलों की छात्राएं दुनिया के सामने लाएंगी। आयोजन का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े विद्या भारती के विद्यालयों की छात्राओं के लिए चार दिनी ‘समुत्कर्षा’ शिविर का आयोजन उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं ज्ञान वर्धक कार्यक्रम होंगे। आयोजकों का कहना है कि इलाहाबाद, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, बुंदेलखंड, बहराईच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, फैजाबाद सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 49 जिलों की लगभग 15 हजार छात्राएं इसी आयोजन में शामिल हो रही हैं। पांच से 12 तक की कक्षाओं में पढऩे वाली छात्राओं का जमावड़ा लग चुका है।