जेएनएन, रोहतक। नाम और जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में नौकरी करने के मामले में सीआरपीएफ कमांडेंट की तरफ से अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अभियुक्त राकेश यादव उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के गांव गोठवां का रहने वाला है।
सीआरपीएफ पीटीसी सुनारिया कमांडेंट नरवीर सिंह की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि राकेश यादव 19 अक्टूबर 2011 को सीआरपीएफ के समूह केंद्र इलाहाबाद में जीडी के पद भर्ती हुआ था। इसी बीच किसी की शिकायत पर पता चला कि राकेश कुमार ने नाम और जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की है।
जांच के दौरान इलाहाबाद के सार्वजनिक इंटर कॉलेज दसेर, भूपतपुर हण्डिया और महर्षि कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज हण्डिया से जानकारी मांगी गई। जुलाई 2017 को सार्वजनिक इंटर कॉलेज दसेर के प्रधानाचार्य की तरफ से मिली रिपोर्ट में बताया कि राकेश कुमार की जन्मतिथि प्रमाण पत्रों में 8 मार्च 1981 है, जिसने वर्ष 1994-95 में कक्षा नौ और वर्ष 1995-96 में कक्षा दसवीं पास की है।